क्रिकेट

भारत के लिए राहत भरी खबर, रोहित एंड कंपनी की नाक में दम करने वाला यह ऑस्ट्रेलियाई हो सकता है सिडनी टेस्ट से बाहर

India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब एक बार फिर सिडनी में 3 से 07 जनवरी 2025 तक आमने-सामने होंगी। WTC 2025 फाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 07:59 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 07 जनवरी 2025 तक खेला जाएगा। इस मुकाबले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खेमे से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर आई है।
दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। इस संबंध में मेलबर्न टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, मिचेल स्टार्क को कमर में तकलीफ थी। शुरुआती ओवर में तकलीफ के बावजूद उन्होंने खुलकर गेंदबाजी की। देखते हैं कि वह किस तरह से इस समस्या से उबर पाते हैं। हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच देखकर तय इसको लेकर तय करेंगे।
यह भी पढ़ें

Rohit Sharma Retirement: अब पाकिस्तानी भी देने लगे रोहित शर्मा को संन्यास लेने का सुझाव, जानें दिग्गज क्रिकेटर ने और क्या कहा

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शरीर के उपरी हिस्से में तकलीफ हुई थी। मैच के तीसरे दिन उन्हें इस समस्या से जूझते हुए देखा गया था। वह दिन के आखिरी सत्र में मैदान से बाहर चले गए थे। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क को बार-बार अपनी कमर पकड़ते हुए देखा गया था। हालाकि इसके बावजूद उन्होंने 5वें दिन जमकर गेंदबाजी की थी और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अगर उनके जैसे तेज गेंदबाज 5वें टेस्ट मैच में मौजूद रहता है तो अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकता है और कभी भी मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखता है। वहीं सिडनी टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि जोस हेजलवुड पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 मैच की 8 पारियों में 3.28 की इकॉनमी से कुल 15 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल हैं। मौजूदा सीरीज में अब तक एक इनिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते चौथे सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से शिकस्त दी थी। हालाकि मेजबान टीम ने एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की थी। इसके बाद ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से भारत पर बड़ी जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सिडनी में खेला जाएगा पिंक टेस्ट… गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान, ग्लेन मैकग्राथ से जुड़ी है इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब एक बार फिर सिडनी में 3 से 07 जनवरी 2025 तक आमने-सामने होंगी। WTC 2025 फाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है तो WTC 2025 फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम रहेंगी। वहीं, यदि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला अपने नाम कर लेता है तो WTC फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

#BGT2025 में अब तक

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्‍ट हारकर क्या फाइनल की रेस से बाहर हो गया भारत? समझें पूरा गणित

IND vs AUS: बुमराह के बिना 6 विकेट से हारा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत को हारता देख भड़के गावस्कर, सिराज पर साधा निशाना

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के लिए राहत भरी खबर, रोहित एंड कंपनी की नाक में दम करने वाला यह ऑस्ट्रेलियाई हो सकता है सिडनी टेस्ट से बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.