बता दें कि श्रेयस अय्यर को रविवार सुबह पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। लोअर बैक में दर्द की शिकायत के बाद श्रेयस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। तभी से बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए थी। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर है। इसलिए बीसीसीआई उन्हें खिलाने का रिस्क नहीं लेना चाहता।
बीसीसीआई ने दी ये जानकारी
बीसीसीआई ने आज सोमवार को जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि वह अब इस मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगे।। ऐसे में भारत को चौथी पारी में एक कम बल्लेबाज के साथ खेलना होगा। आज अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन है। इसलिए भारत को ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत नहीं होगी। हो सकता है कि भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को ही न मिले।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया का ये स्टार ओपनर जल्द लेगा क्रिकेट से संन्यास! दुबई में शुरू किया नया बिजनेस
मैच का ताजा हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाए। अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाकर खेल रही है। इस तरह भारत के पास अभी भी 41 रन की लीड है। फिलहाल ट्रेविस हेड 30 और लाबुशाने 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद में तूफानी पारी खेलने वाले अक्षर पटेल के जख्मों पर किसने छिड़का नमक
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाए। अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाकर खेल रही है। इस तरह भारत के पास अभी भी 41 रन की लीड है। फिलहाल ट्रेविस हेड 30 और लाबुशाने 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद में तूफानी पारी खेलने वाले अक्षर पटेल के जख्मों पर किसने छिड़का नमक