दर्द में नजर आए रोहित शर्मा
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। चोट लगने के बाद उन्हें घुटने पर आईस पैक लगाते देखा गया। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान वह दर्द में जरूर दिखे। वहीं, शनिवार को चोटिल हुए केएल राहुल की चोट को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है। टीम प्रबंधन ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।चोट लगने के बाद छोड़ा मैदान
दरअसल, जब कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय अचानक बाएं घुटने पर चोट लगी तो वह तुरंत असहज महसूस करने लगे। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर तक बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्होंने बाहर जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया। यह भी पढ़ें