क्रिकेट

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। केएल राहुल के बाद अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 11:09 am

lokesh verma

IND vs AUS: पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीम तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच भारत की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाक में दम करने वाले केएल राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे थे तो वहीं अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई है। रोहित शर्मा को रविवार को नेट प्रैक्टिस दौरान घुटने में चोट लग गई। रोहित थ्रो डाउन विशेषज्ञ के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, इसी बीच गेंद उनके घुटने पर जा लगी। 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे से पहले रोहित शर्मा का चोटिल होना भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर नहीं है।

दर्द में नजर आए रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। चोट लगने के बाद उन्हें घुटने पर आईस पैक लगाते देखा गया। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान वह दर्द में जरूर दिखे। वहीं, शनिवार को चोटिल हुए केएल राहुल की चोट को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है। टीम प्रबंधन ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

चोट लगने के बाद छोड़ा मैदान

दरअसल, जब कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय अचानक बाएं घुटने पर चोट लगी तो वह तुरंत असहज महसूस करने लगे। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर तक बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्होंने बाहर जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्‍हें घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

रोहित शर्मा के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट बेहद अहम

रोहित शर्मा की बात करें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला चौथा टेस्ट उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने इस सीरीज में उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों से भी कम रन बनाए हैं। विराट कोहली के साथ रोहित भी निश्चित रूप से सवालों के घेरे में होंगे।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बाद भारत ने यह मैच खेलने से किया मना, रद्द हुआ मुक़ाबला

पीएम मोदी ने आर अश्विन के संन्यास पर लिखा, ‘एक कैरम बॉल ने सबको चकमा दिया’

दर्द से कराहते रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताई सच्चाई

MCG में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, नंबर-1 बनने के लिए बस करना होगा ये काम

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान

‘मां रो रही थी, मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था’, टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद इस खिलाड़ी ने बताया घर का हाल

IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टूट सकता है करीब 100 साल पुराना यह रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतते ही भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर जमा लेगा कब्जा, 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती BGT

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.