क्रिकेट

शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा ने दी गाली, बीच मैदान खो बैठे आपा

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए और उन्होंने अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बीच मैदान पर फटकार लगा दी। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में अपशब्द का इस्तेमाल भी किया। रोहित शर्मा की आवाज स्टंप कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Mar 11, 2023 / 09:52 am

lokesh verma

शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा ने दी गाली, बीच मैदान खो बैठे आपा।

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 480 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर जा रही है। मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए और उन्होंने अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बीच मैदान पर फटकार लगा दी। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में अपशब्द का इस्तेमाल भी किया। रोहित शर्मा की यह गिल के अनुचित व्यवहार के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

दरअसल, यह घटना दूसरे दिन की है। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 5 विकेट के नुकसान पर 384 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पारी का 133वां ओवर फेंका जा रहा था और उस्मान ख्वाजा 164 तो मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इस बीच रोहित शर्मा ने गिल को अपशब्द कहे, जो स्टंप्स माइक पर रिकॉर्ड हो गए। हालांकि यह घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी, उस दौरान ब्राडकास्टर्स क्राउड के शॉट्स दिखा रहे थे।

गिल और रोहित क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा 180 रन बनाकर आउट हुए, वह अपने दोहरे शतक से चूक गए। वहीं कैमरून ग्रीन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे। तीसरे दिन शुभमन गिल 33 रन और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़े – जडेजा की बॉल पर हिल भी न सके स्टीव स्मिथ और हवा में उड़ी गिल्लियां, देखें वीडियो

भारत में बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियन ख्वाजा

बता दें कि उस्मान ख्वाजा की 180 रन ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज के भारत की जमीं पर तीसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि वह अपना दोहरा अर्धशतक लगाने से चूक गए। ख्वाजा ने 422 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद से 180 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 42.65 का रहा।

यह भी पढ़े – WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना का फ्लॉप शो जारी

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा ने दी गाली, बीच मैदान खो बैठे आपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.