नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के आंकड़े देख कंगारुओं के खेमे में खलबली मच सकती है। बता दें कि अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट खेले हैं। उन्होंने अभी तक बल्ले से कमाल दिखाया है, लेकिन गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन, उनके आंकड़े बताते हैं कि वह अहमदाबाद में गेंद से भी धमाल मचा सकते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने 2 मैचों में ही 20 विकेट चटकाए हैं।
अहमदाबाद में बेमिसाल अक्षर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्षर पटेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 2 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। 2021 में इंग्लैंड टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब सीरीज के चार में से दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले गए थे। अक्षर उस दौरान अकेले ही कंगारुओं पर भारी पड़े थे। उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट में 11 और चौथे मैच में 9 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़े – भारत में की गई चालबाजी, इंदौर टेस्ट जीतने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लगाए आरोप
सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड
बता दें कि अक्षर पटेल के नाम अहमदाबाद में किसी 1 टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल ने 2021 में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर बनाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट आसान नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़े – विराट की खराब फॉर्म से बढ़ी टेंशन, स्मिथ-रूट-विलियमसन और बाबर आजम ने भी पछाड़ा