क्रिकेट

IND vs AUS: तीन सीरीज और 11 टेस्ट बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर बनाए 400 रन, भारतीय गेंदबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज और 11 टेस्ट मैचों के बाद भारत के खिलाफ अपने घर पर 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू जमीन पर 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुक़ाबले में सात विकेट पर 572 रन बनाए थे।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 03:42 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 3rd test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाज की जमकर कुटाई की। एक तरफ जहां स्मिथ ने लंबे समय के बाद शतक लगाया। वहीं हेड ने एडिलेड टेस्ट की तरह इस मैच में भी वनडे क्रिकेट के अंदाज़ में बल्लेबाजी की और 160 गेंद पर 152 रनों की पारी खेली।
इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज और 11 टेस्ट मैचों के बाद भारत के खिलाफ अपने घर पर 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू जमीन पर 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुक़ाबले में सात विकेट पर 572 रन बनाए थे।
इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य सभी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए और जमकर रन लुटाये। एक तरफ जहां बुमराह ने 25 ओवर में मात्र 72 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने 22.2 ओवर में 97 रन देकर एक विकेट, नितीश रेड्डी ने 13 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर में 76 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड के अलावा स्मिथ ने 190 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 33वां शतक था। उन्होंने हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: तीन सीरीज और 11 टेस्ट बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर बनाए 400 रन, भारतीय गेंदबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.