इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज और 11 टेस्ट मैचों के बाद भारत के खिलाफ अपने घर पर 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू जमीन पर 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुक़ाबले में सात विकेट पर 572 रन बनाए थे।
इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य सभी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए और जमकर रन लुटाये। एक तरफ जहां बुमराह ने 25 ओवर में मात्र 72 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने 22.2 ओवर में 97 रन देकर एक विकेट, नितीश रेड्डी ने 13 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर में 76 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड के अलावा स्मिथ ने 190 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 33वां शतक था। उन्होंने हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की।