क्रिकेट

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चुपके से घुसे दो युवक, पुलिस को बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

IND vs AUS Indore Test : इंदौर टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सेंधमारी का मामला सामने आया है। यह घटना ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले दो युवक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में घुस गए। दोनों पूरे ड्रेसिंग रूम में घूमते हुए चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली।

Mar 04, 2023 / 01:48 pm

lokesh verma

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चुपके से घुसे दो युवक, पुलिस को बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता।

IND vs AUS Indore Test : इंदौर टेस्ट के दौरान भारतीय टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यह घटना ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले दो युवक सिक्योरिटी को चकमा देकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में घुस गए। इतना ही नहीं दोनों पूरे ड्रेसिंग रूम में घूमते हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके से एक युवक को गिरफ्तार करते हुए मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे ड्रेसिंग रूम की जांच की। तब कहीं जाकर सुरक्षाकर्मियों की जान में जान आई।

दरअसल, यह घटना गुरुवार शाम की है। दिन का खेल खत्म होने से पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को दो युवकों के चुपके से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसने की जानकारी मिली। अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए मामले को गंभीरता से लेकर आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे ड्रेसिंग रूम की बारीकी से जांच की। हालांकि इसको लेकर अभी भी संशय है कि एक युवक घुसा था या दो।

पुलिस कह रही मामले में जांच की बात

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक युवक ही घुसा था। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि दो युवक घुसे थे। ये भी कहा जा रहा है कि दोनों युवक किचन के रास्ते ड्रेसिंग रूम में चुपके से घुसे थे। पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अब मामला मीडिया में सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

यह भी पढ़े – इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में सच हुई शोएब अख्तर की भविष्यवाणी!

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यहां बता दें कि टीम इंडिया की सुरक्षा में सेंधमारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। एक बार एक फैन विराट कोहली के होटल रूम में घुस गया था और वीडियो भी बनाया था। वहीं कई बार ऐसे मौके भी आए हैं, जब फैंस सिक्योरिटी को धता बताकर बीच मैच के दौरान मैदान में खिलाड़ियों के पास तक पहुंच चुके हैं। हाल ही में रायपुर में एक फैन बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़े – अहमदाबाद टेस्ट से इन दो खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, दो दिग्गजों की होगी वापसी

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चुपके से घुसे दो युवक, पुलिस को बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.