क्रिकेट

IND vs AUS 3rd Test, 2nd Day: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके 5 विकेट, बनाए कई रिकॉर्ड

India vs Australia, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। इसके साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 05:15 pm

satyabrat tripathi

जसप्रीत बुमराह, भारतीय तेज गेंदबाज

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि अधिकाश समय तक दबदबा कायम रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की वापसी कराई। उन्होंने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की चौथे विकेट के लिए 302 गेंद में 241 रन की साझेदारी तोड़ा और भारत को मुकाबले में ला खड़ा किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करने में सफलता हासिल की। नतीजन, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को लेकर ट्रैविस हेड ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा – जब वो खेलते हैं…

अनिल कुंबले की बराबरी

तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उसी की सरजमीं पर पांच विकेट झटकने के साथ अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित किए। 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 5 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के नाम हैं।

कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ा

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ पाकिस्तान के इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। अब वह SENA देशों के खिलाफ एक पारी में 8 बार पांच विकेट ले चुके हैं और इसके साथ उन्होंने कपिल देव के ( पारी में 7 बार पांच विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ है। SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट के लिए का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम हैं, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया था। उनके अलावा मुथैया मुरलीधरन (10 बार) और इमरान खान (8 बार) पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाजों पर उठाए सवाल, कहा-ट्रैविस हेड के खिलाफ भारत ने खेली ‘बेवकूफी भरी क्रिकेट’

वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विदेश में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव पीछ छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह ने 11 बार ऐसा किया है जबकि कपिल देव ने यह कारनामा 10 बार किया है। उनके अलावा अनिल कुंबले ने 9 जबकि ईशांत शर्मा और बी चंद्रशेखर ने 8-8 बार यह कारनामा किया है।

WTC इतिहास में तीसरे गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में 9 बार पांच विकेट लेने के कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में भारत के रवीचंद्रन अश्विन (11 बार) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (10 बार) ही उनसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया जाने की खबरों के बीच मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, यह टूर्नामेंट खेलते हुए आएंगे नज़र

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 3rd Test, 2nd Day: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके 5 विकेट, बनाए कई रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.