बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। केएस भरत दोनों मैच की प्लेइंग 11 में जगह बनाने में तो कामयाब रहे, लेकिन दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे।
इसलिए अब इंदौर टेस्ट से उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है। केएस भरत को अक्सर टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जाता रहा है, लेकिन पंत गैरमौजूदगी में भरत मौके का फायदा नहीं उठा सके हैं।
भरत का लगातार खराब प्रदर्शन
केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे। उस मैच में वह सिर्फ 8 रन बनाकर ही चलते बने। दिल्ली टेस्ट में भरत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह दो टेस्ट में वह सिर्फ 37 रन बनाने में ही कामयाब हो सके।
यह भी पढ़े – कमिंस इंदौर टेस्ट से बाहर, 150 किमी से अधिक की रफ्तार वाला ये गेंदबाज करेगा डेब्यू
रोहित शर्मा ईशान किशन को दे सकते हैं मौका
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन आगामी मैचों में केएस भरत की जगह छीन सकते हैं। बता दें कि ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने वनडे और टी20 में काफी शानदार खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में उन्होंने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन इंदौर टेस्ट में मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़े – इंदौर टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ फिट