आईसीसी ने कहा है कि पिच बहुत सूखी थी और शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में नजर आई। पिच बल्ले और गेंद के बीच संतुलन भी प्रदान नहीं कर रही थी। मैच की 5वीं गेंद से ही पिच की सतह टूट गई। कोई सीम मूवमेंट नहीं हुआ और पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल देखने को मिला। जिसके चलते पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए गए हैं।
5 अंक मिलने पर 12 महीने तक निलंबित
बता दें कि विशेष रूप से एक डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिया जाता है, जिनकी पिचों को मैच रेफरी औसत से नीचे का दर्जा देते हैं। जबकि तीन और पांच डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिए जाते हैं, जिनकी पिच क्रमश: खराब और अनुपयुक्त के रूप में चिह्नित की जाती हैं। पांच डिमेरिट अंक मिलने पर उस स्थान को 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े – पिच देखकर घबरा गई थी टीम इंडिया’, हार के बाद ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर
31 में से 26 विकेट लिए स्पिनरों ने
ज्ञात हो कि दोनों टीमों के स्पिनरों को इंदौर की सतह से काफी मदद मिली और पहले ही दिन 14 विकेट गिरे थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए और एक रन आउट हुआ।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंदौर टेस्ट में मिली हार