पहले दिन के पहले सेशन का काफी हिस्सा बारिश से धुला
गाबा टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में भारत की पारी 260 रन पर समाप्त हुई। इसके बाद बारिश के चलते पहले सेशन का काफी हिस्सा बारिश से धुल गया और इस कारण लंच भी जल्दी घोषित किया गया। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका महज 11 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) को क्लीन बोल्ड करके दिया। इसके बाद बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पंत के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। फिर आकाशदीप ने नाथन मैकस्वीनी (4) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया। फिलहाल दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 17 रन है।
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा गाबा टेस्ट
गाबा टेस्ट में अब 65 ओवर का खेल बाकी है। अब देखने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी कब घोषित करती है और भारत को कितने रन का लक्ष्य देती है। ऑस्ट्रेलिया भारत को 250 के पार का लक्ष्य देना चाहेगा, लेकिन ऐसे मेें ओवर काफी कम रह जाएंगे और उन ओवर में भारत की टीम को समेटना उसके लिए मुश्किल होगा। वहीं, अब अगर बारिश से खेल रुकता है तो ड्रॉ के चांस और ज्यादा बढ़ जाएंगे।