scriptIND vs AUS 3rd T20: कोहली और सूर्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 3rd T20: कोहली और सूर्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टी-20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा और कई रिकॉर्ड भी इस मैच में बने। भारतीय टीम के गेंदबाजों का इस मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। आपको इस मैच की चार बड़ी बातों के बारे में जानकारी देते हैं।

Sep 26, 2022 / 08:32 am

Joshi Pankaj

IND vs AUS 3rd T20

IND vs AUS 3rd T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर बड़ी जीत हासिल कर ली। इस तरह भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारत ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के फैक्टर बहुत सी चीजें रही। गेंदबाजी अच्छी रही हालांकि डेथ ओवर्स में एक बार फिर गेंदबाजों ने रन लुटाए। हार्दिक ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें इस समय का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है। सूर्यकुमार और विराट की भी अच्छी पारी देखने को मिली। खैर हम आपको इस मैच की चार बड़ी बातें बताते हैं।
1) विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली। खासतौर पर सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 सिक्स शामिल रहे। वहीं विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 सिक्स जमाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में 62 बॉल में 104 रनों की साझेदारी हुई। इसी पार्टनरशिप ने गेम को भारत की तरफ पलट दिया था।
https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw


2) भारतीय बॉलिंग अभी भी नहीं सुधरी

ऑस्ट्रेलिया ने 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में एक बार भारतीय टीम की बॉलिंग फेल नजर आई। सभी गेंदबाजों की पिटाई हुई। एक वक्त लगा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 150 तक सिमट जाएगी लेकिन भारतीय गेंदबाजोंं ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। आखिरी तीन ओवर में भारत ने कुल 46 रन लुटवा दिए थे। इस बार भुवनेश्वर कुमार ने भले ही 19वां ओवर नहीं किया, लेकिन 18वें ओवर में ही वह 21 रन लुटवाकर चलते बने। 19वें ओवर में बुमराह ने 18 रन दे दिए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


3) आखिरी ओवर में फंस गया था मैच लेकिन हार्दिक ने दिखाया दम


हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में भारत को 1 रनों की जरूरत थी। विराट ने पहली गेंद पर सिक्स लगा दिया और इसकी अगली गेंद पर वो आउट हो गए। तीसरी गेंद पर कार्तिक ने 1 रन लिया। चौथी गेंद डॉल चली गई। यहां पर लगा कि एक बार मैच अब फंस गया है लेकिन हमेशा की तरह पांड्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने 5वीं गेंद पर चौका जड़कर भारतीय टीम को जीत दिला दी।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


4) ऑस्ट्रेलिया की कमजोर गेंदबाजी


इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कुछ खास नजर नहीं आई। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड कुछ खास नहीं कर पाए। खासतौर पर नई गेंद से हेजलवुड फ्लॉप रहे और जमकर रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया को टिम डेविड, डेनियल सैम्स और कैमरून ग्रीन से बहुत उम्मीद थी। इन तीनों ने बल्लेबाजी में दम दिखाया लेकिन गेंदबाजी में ये फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूरी सीरीज में सफल गेंदबाज एडम जैम्पा ही रहे।

यह भी पढ़ें

T-20 में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली 2 टीमें

https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs AUS 3rd T20: कोहली और सूर्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो