मौसम विभाग के मुताबिक, 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। वेदर फॉरकास्ट की मानें तो मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वानुमान के अनुसार, 27 सितंबर को राजकोट में 14 से 17 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
इस मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 67 से 79 प्रतिशत तक रह सकती है। इसके साथ ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। बता दें कि इंदौर वनडे में बारिश के चलते मैच बाधित हुआ था और इस कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी में 17 ओवर की कटौती कर दी गई थी।
Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा
राजकोट की पिच का हाल
राजकोट की पिच की बात करें तो तीसरे मुकाबले में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। यहां भी सतह सपाट रहती है, जिससे बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों की धुनाई देखने को मिल सकती है। इस मैच में भी स्कोर 300+ तक बनने की उम्मीद है।