ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबलों में लगभग सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई खास बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि वह आज निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव को बाहर करते हुए युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने वाले हैं। इस तरह वह प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल की होगी वापसी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने एक ओवर में जहां 12 रन लुटाए थे तो बल्लेबाजी में महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा उनके स्थान पर एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भराेसा जता सकते हैं।
यह भी पढ़े – मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलेंगे दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड