क्रिकेट

मोहम्मद शमी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 22 मार्च को चेन्नई में वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगे। वहीं इस मुकाबले में मोहम्मद शमी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है।

Mar 22, 2023 / 11:48 am

lokesh verma

मोहम्मद शमी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम।

IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। क्योंकि फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। इसके लिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्षों पर ध्यान देना होगा। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी पर सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि वह टीम को हमेशा ब्रेकथ्रू दिलाने में सफल रहे हैं। अगर वह इस मैच में भी ऐसा कर पाते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

मोहम्मद शमी के पास चेन्नई वनडे में एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का खास मौका है। मोहम्मद शमी अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो वह पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में कुल 33 विकेट हासिल किए हैं और 30 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा।

शमी के नाम 32 विकेट

मोहम्मद शमी के पास जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड को तोड़ने का आज शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शमी 21 मैचों में 32 विकेट हासिल कर चुके हैं। दो विकेट हासिल करते ही वह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

अभी भी नंबर वन कपिल देव

यहां बता दें कि भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक एकदिवसीय विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अभी तक महान खिलाड़ी कपिल देव के नाम है। कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 45 विकेट ले चुके हैं। कपिल देव के बाद इस क्रम में दूसरा नाम आता है, अजित अगरकर का, जिन्होंने 36 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े – करो या मरो के मैच में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, देखें प्लेइंग 11

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.