बता दें कि चेन्नई के इस स्टेडियम में इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 2017 में हुआ था। वह मुकाबला भारत ने कंगारुओं को 26 रन से हराया था, लेकिन टीम इंडिया सीरीज 3-2 से हार गई थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने 7 घरेलूू एकदिवसीय सीरीज जीती हैं। अब छह साल बाद एक बार फिर दोनों टीम इस मैदान पर आमने-सामने होंगी।
13 में से 7 मैच जीती टीम इंडिया
चेन्नई के इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी तक 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में जीत दर्ज की है। वहीं, पांच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। 2019 में टीम इंडिया आखिरी बार यहां वेस्टइंडीज से भिड़ी थी और जीत हासिल की थी। इस मैच में सूर्या को काफी संभलकर खेलना होगा, क्योंकि पिछले दो वनडे में वह गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
यह भी पढ़े – मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलेंगे दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
टॉस होगा महत्वपूर्ण
एमए चिदंबरम स्टेडियम में ओवरऑल 21 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबले टॉस जीतने वाली टीम ने ही जीते हैं। ऐसे में यहांं टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका में होगा। यहां सबसे बड़ा स्कोर 337 रन है तो न्यूनतम स्कोर 69 रन रहा है। यहां न्यूजीलैंड ने केन्या की टीम 2011 में महज 69 रन पर ऑलआउट किया था।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए BCCI के सामने गिड़गिड़ाए शाहिद अफरीदी