विराट कोहली जब प्रेक्टिस के लिए अपनी चमचमाती कार से स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई। दरअसल, कोहली अपने गुरुग्राम वाले घर से अकेले कार ड्राइव कर स्टेडियम पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी कार की फोटो वायरल होने लगी। कोहली ने अपनी कार को नेट्स के पास ही खड़ा किय था।
315 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है ये कार
बता दें कि विराट कोहली जिस कार में सवार होकर अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। वह प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार ब्रांड पोर्श की पैनामेरा टर्बो है। पैनामेरा टर्बो के एक्स शोरूम प्राइस 2.21 करोड़ रुपये है। ये कार चंद सेकंड में ही हवा से बातें करती है। महज 3.1 सेकंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा तक है।
यह भी पढ़े – महिला टी-20 विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
स्लिप में कैच का अभ्यास
ज्ञात हो कि कोहली नागपुर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने फील्डिंग के दौरान भी कैच छोड़ा था। इसलिए दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह स्लिप में कैच प्रैक्टिस करते नजर आए। वह स्लिप में कैच को सुधारने में जुटे रहे। विराट को टेस्ट में शतक लगाए तीस साल से अधिक समय हो गया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में कोलकाता में जड़ा था।
यह भी पढ़े – OMG! 150 किमी की रफ्तार से बोलिंग, 5 बॉल पर 5 विकेट… ये है अगला शोएब अख्तर