क्रिकेट

IND vs AUS 2nd T20: पहले मैच के बाद ये दो भारतीय गेंदबाज हों सकते हैं टीम से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी और इस हार के बाद दूसरे टी-20 मुकाबले में ये दो तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं

Sep 21, 2022 / 05:38 pm

Mohit Kumar

Harshal Patel

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समय तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। बीते मंगलवार को दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला पीसीए स्टेडियम, मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी है जबकि भारतीय टीम ने 208 रनों का मजबूत लक्ष्य बनाया था। लेकिन इस मैच में खराब तेज गेंदबाजों की बदौलत भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच दूसरा T20 मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा और इस मैच में टीम इंडिया पहले टी-20 मुकाबले के आधार पर तेज गेंदबाजी में दो बदलाव कर सकती है
1) Bhuvaneswar kumar:

अगर हम कहें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार की खराब गेंदबाजी ने टीम इंडिया को हरवा दिया तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने खराब गेंदबाजी करते हुए 16 रन खर्चे और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 2 रनों की आवश्यकता थी जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा भुवी ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन खर्चे। इस प्रदर्शन के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया भुवी की जगह दीपक चाहर को मौका दे सकती है।
2) Harshal patel:

अपनी डेथ ओवर वेरिएशन गेंदबाजी के लिए मशहूर हर्षल पटेल चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और पहले ही मुकाबले में वह आउट ऑफ फॉर्म होते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पटेल ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 49 रन खर्चे और यह टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण था। दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया मैनेजमेंट हर्षल पटेल की जगह जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 2nd T20: पहले मैच के बाद ये दो भारतीय गेंदबाज हों सकते हैं टीम से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.