क्रिकेट

IND vs AUS: ‘हमने ऐसा जवाब दिया…’, मैच के बाद भावुक हुए कप्तान बुमराह, ऐतिहासिक जीत पर कही ये बात

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन कप्तानी की और भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद बुमराह ने कहा है कि मैंने सभी खिलाड़ियों से यही कहा कि वह अपनी क्षमता पर विश्वास रखें।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 02:12 pm

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah, India vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने इस मैच में आठ विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन कप्तानी की और भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद बुमराह ने कहा है कि मैंने सभी खिलाड़ियों से यही कहा कि वह अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मैं बहुत खुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव बनाया गया लेकिन जिस तरह से हमने जवाब दिया वह कमाल का था। मैंने 2018 में यहां खेला है। हम अच्छी तरह से तैयार थे। मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि अपनी क्षमता पर विश्वास रखें।”
बुमराह ने कहा, ‘जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। उसने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा, मैंने विराट को फॉर्म से बाहर नहीं देखा है। मुश्किल पिचों पर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन नेट्स में वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। जब फैंस हमें सपोर्ट करते है तो हमें अच्छा लगता है।’
मैच की बात करें तो यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारियों और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह कल के 12 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (चार) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 17 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
25वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ (17) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इस समय ऐसा लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी जल्द ही सिमट जायेगी। बल्लेबाजी करने आये मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 82 रनों की साझेदारी हुई। बुमराह ने ट्रेविस हेड (89) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मिचेल मार्श (47) को बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। मिचेल स्टॉक को (12) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। नेथन लाॅयन (शून्य) को भी सुंदर ने बोल्ड आउट किया। हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी (36) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 58.4 ओवर में 238 पर सिमट गई और रिकार्ड 295 रनों से मुकाबला हार गई। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। हर्षित राणा ने और नीतीश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी 41, पंत 37 रनों की पारी खेली थी। तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर चार विकेट अैार मिशेल स्टार्क ने 14 रन देकर दो विकेट झटके थे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 51.2 ओवर में 104 रन पर ढ़ेर हो गई थी। मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाये थे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट और हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत ने दूसरी पारी: यशस्वी जयसवाल (161) और विराट कोहली (नाबाद 100) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ‘हमने ऐसा जवाब दिया…’, मैच के बाद भावुक हुए कप्तान बुमराह, ऐतिहासिक जीत पर कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.