ऑस्ट्रेलिया में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला
पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में कोहली पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही पचास का आंकड़ा पार कर पाये हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने यहां अभी तक 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54.08 के बेहतरीन औसत से 1352 रन बना चुके हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने छह शतक भी ठोके हैं।
कमिंस के सामने कोहली फुस्स
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास एक ऐसा गेंदबाज भी हैं, जो कोहली के बल्ले को शांत रखना जानता है। यह और कोई नई ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। कमिंस के सामने कोहली हमेशा फुस्स साबित होते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ कोहली ने 10 पारियों में 16.40 की मामूली औसत से मात्र 82 रन बनाए हैं। इस दौरान कमिंस ने उन्हें पांच बार आउट किया है।
स्टार्क और लायन के खिलाफ आंकड़े बेहतर
वहीं कमिंस की तुलना में पेसर मिचेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लायन के खिलाफ कोहली के आंकड़े थोड़े बेहतर हैं। स्टार्क के खिलाफ कोहली ने 17 पारियों में 73 की औसत से 219 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टार्क ने 377 गेंद फेंकी हैं और मात्र तीन बार ही वे उन्हें आउट कर पाये हैं। वहीं लायन के खिलाफ भी कोहली ने 73 की बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं। 31 पारियों में कोहली ने 511 रन बनाए हैं और 7 बार आउट हुए हैं।