bell-icon-header
क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार, महज साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म

IND vs AUS 1st T20: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 200 पत्रकार पहुंचे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ 2 पत्रकार ही पहुंचे और वह साढ़े तीन मिनट में ही खत्म भी हो गई।

Nov 23, 2023 / 08:15 am

lokesh verma

IND vs AUS 1st T20: वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला आज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दो पत्रकार ही पहुंचे और इस वजह से महज 3.32 मिनट में खत्म करनी पड़ी।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल की आखिरी कॉन्फ्रेंस में करीब 200 पत्रकार पहुंचे थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ 2 पत्रकार ही पहुंचे। यह देख सूर्यकुमार यादव भी हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को अटेंड करने वाले एक पत्रकार ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। वहीं जियो सिनेमा ने भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 3.32 मिनट पीसी के बारे में बताया है।

‘ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण’

सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि मैंने साफ शब्दों में खिलाडि़यों से कहा है कि निडर होकर खेलो और टीम की मदद के लिए सब करो। वह आईपीएल में कर चुके हैं और काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला है। सपोर्ट स्‍टाफ से सुना है कि वे अच्छे फॉर्म में हैं। मैंने उनसे सिर्फ एक बात कही है कि बीच में एन्जॉय करो, कुछ अलग मत करो।

‘फाइनल में हारना स्पष्ट रूप से निराशाजनक’

वर्ल्ड कप हारने को लेकर सूर्या ने कहा कि फाइनल में हारना स्पष्ट रूप से निराशाजनक है। हालांकि जब आप पीछे के सफर पर नजर डालेंगे तो वह वाकई में शानदार था। हमने जिस तरह खेला, उस पर हर खिलाड़ी, स्टाफ और पूरे भारत को गर्व है। वर्ल्ड कप में हमने जैसा क्रिकेट खेला, हम वास्तव में उस पर गर्व कर सकते हैं। हालांकि अभी इस हार से उबरने में वक्त लगेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार, महज साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.