टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहली पारी में मात्र 107 रनों पर ढेर कर दिया था। इस्तना ही नहीं साल 2000 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का अपने घर पर तीसरा सबसे छोटा टोटल है।
2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर
85 बनाम दक्षिण अफ्रीका होबार्ट 2016
98 बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 2010
104 बनाम भारत पर्थ 2024 *
127 बनाम पाकिस्तान सिडनी 2010
136 बनाम न्यूजीलैंड होबार्ट 2011
85 बनाम दक्षिण अफ्रीका होबार्ट 2016
98 बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 2010
104 बनाम भारत पर्थ 2024 *
127 बनाम पाकिस्तान सिडनी 2010
136 बनाम न्यूजीलैंड होबार्ट 2011
वहीं भारत ने यह तीसरा लोएस्ट स्कोर बन गया है जिसके बाद भारत लीड हासिल करने में कामयाब रहा है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1936 में 147 रन बनाकर 13 रन की लीड हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002 का हैमिल्टन मैच है जब भारत ने 99 रन बनाकर 5 रन की बढ़त हासिल की थी।
इस मैच की बात करें तो भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच और हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कैरी ने 21 रन बनाये। बुमराह का यह पांचवां विकेट था। उन्होंने कल चार विकेट लिए थे।
हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौंवां विकेट झटका। लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया। राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी। स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाये जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा। हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले।