भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दिल्ली में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। दिल्ली में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। बादलों की आवाजाही के बीच दर्शक मुकाबले का लुत्फ उइा सकेंगे।
गर्म रहेगा दिल्ली का मौसम
भारत-अफगानिस्तान मैच के दिन आज दिल्ली का मौसम थोड़ा गर्म रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, शाम को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस तरह कुल मिलाकर दर्शकों के लिए दिल्ली का मौसम फिलहाल पूरी तरह से परफेक्ट है।
पिछले मैच में हुई रनों की बारिश
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए पिछले मैच में भी जमकर रन बरसे थे। उस मैच में कुल 754 रन बने थे। आज के मुकाबले में भी पिछले मैच की तरह ही रन बरसने की उम्मीद है।