bell-icon-header

IND vs AFG Super Four LIVE Updates, Asia Cup 2022: भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

IND vs AFG Super Four LIVE Updates: एशिया कप सुपर 4 का पांचवा मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत लिया है।
IND vs AFG Super Four LIVE Updates, Asia Cup 2022: एशिया कप सुपर 4 के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान और भारत की टीम आमने-सामने थीं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई।

Published: September 08, 2022 10:54:10 pm

Mohit Kumar

08 Sep, 2022 | 10:43 PM

20वां ओवर: टीम इंडिया की 101 रनों से जीत

टीम इंडिया की तरफ से आखिरी ओवर दिनेश कार्तिक ने डाला, दिनेश कार्तिक गेंदबाजी भी करते हैं ऐसा काफी समय बाद देखने को मिला। हालांकि कार्तिक का यह काफी ज्यादा महंगा साबित रहा। दूसरी गेंद पर जादरान ने सिक्स लगा अपना अर्धशतक पूरा किया और तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 18 रन, इसके साथ ही टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है। फरीद अहमद मलिक 1 और इब्राहिम जादरान 64 रन बनाकर नाबाद रहे

08 Sep, 2022 | 10:37 PM

19वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 94 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अक्षर पटेल ने डाला और ओवर में कुल 6 रन दिए, फरीद अहमद मलिक 2 और इब्राहिम जादरान 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

08 Sep, 2022 | 10:35 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

08 Sep, 2022 | 10:35 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

08 Sep, 2022 | 10:28 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

08 Sep, 2022 | 10:28 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

08 Sep, 2022 | 10:17 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

08 Sep, 2022 | 10:13 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

08 Sep, 2022 | 10:11 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

08 Sep, 2022 | 10:11 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

08 Sep, 2022 | 10:07 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 34 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन और स्पिनर रवि आश्विन को लगाया गया, अश्विन ने की शानदार शुरुआत की और 5 रन दिए, क्रीज पर इस समय जादरान 20 और राशिद खान 4 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 29 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया गया, पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कोई भी मौका अफगानी बल्लेबाजों को नहीं दिया, ओवर में बने कुल 3 रन

08 Sep, 2022 | 10:07 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 34 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन और स्पिनर रवि आश्विन को लगाया गया, अश्विन ने की शानदार शुरुआत की और 5 रन दिए, क्रीज पर इस समय जादरान 20 और राशिद खान 4 रन बनाकर मौजूद

08 Sep, 2022 | 10:05 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 34 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन और स्पिनर रवि आश्विन को लगाया गया, अश्विन ने की शानदार शुरुआत की और 5 रन दिए, क्रीज पर इस समय जादरान 20 और राशिद खान 4 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 29 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया गया, पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कोई भी मौका अफगानी बल्लेबाजों को नहीं दिया, ओवर में बने कुल 3 रन

8वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 26 रन

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने डाला यह ओवर, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद, अर्शदीप ने की शानदार वापसी, इसके बाद 5 गेंदों पर दिए 1 रन, ओवर में बने कुल 5 रन, क्रीज पर इस समय जादरान 16 और राशिद खान बल्लेबाजी करने आए हैं

08 Sep, 2022 | 09:53 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 34 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन और स्पिनर रवि आश्विन को लगाया गया, अश्विन ने की शानदार शुरुआत की और 5 रन दिए, क्रीज पर इस समय जादरान 20 और राशिद खान 4 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 29 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया गया, पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कोई भी मौका अफगानी बल्लेबाजों को नहीं दिया, ओवर में बने कुल 3 रन

8वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 26 रन

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने डाला यह ओवर, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद, अर्शदीप ने की शानदार वापसी, इसके बाद 5 गेंदों पर दिए 1 रन, ओवर में बने कुल 5 रन, क्रीज पर इस समय जादरान 16 और राशिद खान बल्लेबाजी करने आए हैं

7वां ओवर: भुवनेश्वर ने लिया अपना पांचवा विकेट

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला और उनके कोटे के इस आखिरी ओवर में पांचवां विकेट उन्हें दिला कर गया। ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने अजमतउल्लाह को 1 रनों पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। भुवनेश्वर ने अपने कोटे के 4 ओवर में एक मैडन सहित 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

08 Sep, 2022 | 09:51 PM

18वां ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, हालांकि ओवर की शुरुआत वाइड से की और ओवर में कुल 3 वाइड डाली, तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए मुजीब को बोल्ड आउट किया, मुजीब ने 18 रन बनाए। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर, फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि जादरान 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

17वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 80 रन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने डाला यह ओवर, पहली गेंद खाली डालने के बाद दूसरे गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में दिए कुल 7 रन

16वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 73 रन

टीम इंडिया की तरफ से रवि आश्विन ने डाला यह ओवर, अफगानिस्तान के नजरिए से यह ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा। मुजीब उर रहमान ने अश्विन की पहली गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ ओवर में कुल 10 रन बनाए, मुजीब 13 और जादरान 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

15वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन

भारत की तरफ से यह ओवर दीपक चाहर ने डाला, शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन ही दिए।

14वां ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर ऑल राउंडर दीपक हुडा ने डाला, ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान (15) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया, ओवर में दिए मात्र 3 रन। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान सात विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बल्लेबाजी करने मुजीब उर रहमान आए हैं

13वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 54 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर, हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चौका लगा, ओवर में बने कुल 7 रन। राशिद 15 और जादरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

12वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 47 रन

भारत की तरफ से रवि आश्विन में डाला यह ओवर और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।

11वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 43 रन

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने डाला यह ओवर और काफी समय बाद अफगानी बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए ओवर में दो चौके जड़े, दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाते हुए कुल 9 रन बनाए। 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन पर, राशिद 12 और जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 34 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन और स्पिनर रवि आश्विन को लगाया गया, अश्विन ने की शानदार शुरुआत की और 5 रन दिए, क्रीज पर इस समय जादरान 20 और राशिद खान 4 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 29 रन

भारत ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया गया, पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कोई भी मौका अफगानी बल्लेबाजों को नहीं दिया, ओवर में बने कुल 3 रन

8वां ओवर: अफगानिस्तान का स्कोर 26 रन

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने डाला यह ओवर, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद, अर्शदीप ने की शानदार वापसी, इसके बाद 5 गेंदों पर दिए 1 रन, ओवर में बने कुल 5 रन, क्रीज पर इस समय जादरान 16 और राशिद खान बल्लेबाजी करने आए हैं

7वां ओवर: भुवनेश्वर ने लिया अपना पांचवा विकेट

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला और उनके कोटे के इस आखिरी ओवर में पांचवां विकेट उन्हें दिला कर गया। ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने अजमतउल्लाह को 1 रनों पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। भुवनेश्वर ने अपने कोटे के 4 ओवर में एक मैडन सहित 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

छठा ओवर: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 रन ही दिए और पांचवीं गेंद पर अफ़गानी कप्तान मोहम्मद नबी (7) को पगबाधा आउट किया। 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान 5 विकेट के नुकसान पर 21 रन पर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AFG Super Four LIVE Updates, Asia Cup 2022: भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.