उल्लेखनीय है कि इंदौर में जब भी टीम इंडिया का मैच होता है तो भारतीय क्रिकेटर्स उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद जरूर लेते हैं। इंदौर में रविवार रात जीत के बाद सोमवार सुबह चार भारतीय क्रिकेटर्स भस्म आरती में होने महाकाल मंदिर पहुंचे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर भी बैठे हुए हैं और महाकाल के दर्शन के साथ भस्म आरती देख रहे हैं।
इंदौर के बाद बेंगलुरु की बारी
बता दें कि अब भारतीय टीम बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगा। वहीं, भारतीय टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बेंच पर आराम कर रहे खिलाडि़यों की आइमाइश कर सकता है।