सबसे कम मैचों में बनाया रिकॉर्ड
गाबा टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, अब इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाते ही उन्होंने कपिल देव का 51 विकेट लेने का कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है। इतना ही नहीं वह वे सबसे कम मैचों में सबसे अच्छे औसत के साथ ये कमाल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 पर घोषित की दूसरी पारी, भारत के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
52 विकेट – जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21) 51 विकेट – कपिल देव (24.58) 49 विकेट – अनिल कुंबले (37.73) 40 विकेट – रविचंद्रन अश्विन (42.42) 35 विकेट – बिशन सिंह बेदी (27.51)