क्रिकेट

IND A vs UAE: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे सिर्फ 108 रन, पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत

ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत A को सिर्फ 108 रन की जरूरत है। UAE की टीम 17वें ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 08:43 pm

Vivek Kumar Singh

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया A को 108 रन की जरूरत थी। सोमवार को अल अमेरात में UAE के कप्तान बासिल हमीद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत खराब रही और अंशुल कंबोज ने पहले ही ओवर में मयंक कुमार को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में आर्यंश शर्मा को वैभव अरोड़ा ने सिर्फ 1 रन पर चलता कर दिया। राहुल चोपड़ा ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 107 रन पर ढेर हो गई।
कप्तान बसीन हमीद ने 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। रसिख दर सलाम ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो रनमदीप सिंह ने भी 2 सफलताएं अर्जीत कीं। अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वढ़ेरा को एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम ग्रुप B में तीसरे स्थान पर है और इस मैच को जीतकर वे पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे, साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

पाकिस्तान को मिली पहली जीत

इससे पहले खेले गए एक और मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 74 रन से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान A ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। 186 रन के जवाब में ओमान की टीम सिर्फ 111 रन बना सकी और 74 रन से मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने 2 गेंदबाजों को बताया भारत का भविष्य, मयंक की जमकर की तारीफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND A vs UAE: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे सिर्फ 108 रन, पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.