क्रिकेट

IND A vs AUS A: ईशान किशन की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज समेत इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

IND A vs AUS A: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले साल BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जानी वाली 3 टेस्ट के लिए टीम में जगह दे दी गई है।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 02:16 pm

Vivek Kumar Singh

Team India A Squad For Australia A Test Series 2024: राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया है। बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इस लाल गेंद दौरे के लिए गायकवाड़ के उपकप्तान होंगे, जबकि नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी टीम के अन्य सदस्य होंगे।
मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल और नवदीप सैनी इस दौरे पर भारत ए आक्रमण की अगुआई करेंगे, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के साथ मेल खाएगा। ईशान किशन और अभिषेक पोरेल 15 सदस्यीय भारत ए टीम में दो विकेटकीपर हैं, जो क्रमशः मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारत ए टीम पर्थ में टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी हिस्सा लेगी।
भारत ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मैके में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच से शुरू होगा। दूसरा मैच 7 से 10 नवंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत ए 15 से 17 नवंबर तक पर्थ में सीनियर पुरुष टीम के साथ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड भिड़ंत के साथ दौरे का समापन करेगा। यह दौरा न केवल उन खिलाड़ियों के लिए एक अवसर के रूप में महत्वपूर्ण है जो वर्तमान में सीनियर पुरुष टीम में नहीं हैं, बल्कि एक लंबे दौरे के दौरान चोट या किसी अन्य कारण से प्रथम-टीम के खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से निपटने के लिए एक रिजर्व टीम भी प्रदान करता है, जिसमें पांच टेस्ट मैच शामिल हैं और इसके बाद सफेद गेंद की एक श्रृंखला होगी।
यह खिलाड़ियों, खासकर मुकेश कुमार, खलील अहमद और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से अनुकूल होने का अवसर है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन।

IND A vs AUS A का पूरा शेड्यूल

  • 31 अक्टूबर से 3 नवंबर: पहला प्रथम श्रेणी – जीबीआरए, मैके
  • 7 से 10 नवंबर: दूसरा प्रथम श्रेणी – एमसीजी, मेलबर्न
  • 15 से 17 नवंबर: इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन – वाका, पर्थ
ये भी पढ़ें: साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट के उकसाने पर किया बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन!

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND A vs AUS A: ईशान किशन की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज समेत इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.