साई सुदर्शन और पडिकल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और दूसरी पारी में तीसरे विकेट के लिए 178 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत ए के लिए पारी को संभाल लिया। पिच के सपाट होने से भी दोनों को मदद मिली। सुदर्शन ने 185 गेंदों में 96 रनों की पारी में नौ शानदार चौके लगाए, जबकि पडिक्कल 167 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दूसरे दिन 99/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।