मुंबई को मिली शानदार शुरुआत
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस वनडे मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को अंगकृष रघुवंशी और आयुष महात्रे ने शानदार शुरुआत दिलाई। मुंबई का पहला विकेट 156 के स्कोर पर रघुवंशी के रूप में गिरा। उन्होंने 66 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मुंबई का दूसरा विकेट 172 के स्कोर पर जय बिस्ट के रूप में गिरा।आयुष महात्रे ने 117 गेंदों पर खेली 181 रन की पारी
एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर से आयुष महात्रे गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे। आयुष महात्रे 117 गेंदों पर 15 चौके और 11 छक्कों की मदद से 181 रन बनाकर नगाहो चिसी का शिकार बने। जब आयुष आउट हुए तब मूंबई का स्कोर 36.3 ओवर में 268/3 था। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और मुंबई ने 290 तक छह विकेट गंवा दिए। फिर आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। यह भी पढ़ें