क्रिकेट

IML 2025 Prize Money: चैंपियन बनी इंडिया मास्टर्स पर हुई धनवर्षा, जानें किसको मिले कितने पैसे और किसे कौन सा अवॉर्ड?

IML 2025 Prize Money: इंटरनेशनल मास्‍टर लीग 2025 के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्‍टर्स ने वेस्‍टइंडीज मास्‍टर्स को छह विकेट हराकर खिताब अपने नाम किया है। आइये आपको बताते हैं कि विजेता और उपविजेता के साथ किसे कितनी प्राइज मनी और अवॉर्ड मिले हैं।

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

IML 2025 Prize Money: इंटरनेशनल मास्‍टर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार रात रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया मास्‍टर्स ने छह विकेट से आसान जीत दर्ज की है। भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिग्‍गज ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को करीब 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में हराते हुए प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। खिताबी जीत के साथ विजेता और उपविजेता टीमों पर जमकर धनवर्षा हुई है।

मैच पुरस्कार

बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच - अंबाती रायुडू (9 चौके) - 50,000 रुपये
फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के - अंबाती रायुडू (3 छक्के) - 50,000 रुपये
गेमचेंजर ऑफ द मैच - शाहबाज नदीम (4 ओवर में 2/12)
सबसे किफायती गेंदबाज - शाहबाज नदीम (3.00 की इकॉनमी रेट)
प्लेयर ऑफ द मैच - अंबाती रायुडू (50 गेंदों पर 74 रन) - 50,000 रुपये

सीजन पुरस्कार

सीजन में सबसे ज्यादा चौके - कुमार संगकारा - 38 चौके (5,00,000 रुपये)
सीजन में सबसे ज्यादा छक्के - शेन वॉटसन - 25 छक्के (5,00,000 रुपये)

आईएमएल 2025 पुरस्कार राशि

विजेता: इंडिया मास्टर्स - 1 करोड़ रुपये
उपविजेता: वेस्टइंडीज मास्टर्स - 50 लाख रुपये

Updated on:
17 Mar 2025 01:12 pm
Published on:
17 Mar 2025 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर