जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवर में 268 रन पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए 269 रनों का लक्ष्य बड़ा नहीं था। लेकिन, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों 44.4 ओवर में 233 रन पर ही समेट दिया। इस तरह जिम्बाब्वे ने मैच जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
सिकंदर रजा का हरफनमौला प्रदर्शन
इस मैच के हीरो जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा रहे। सिकंदर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के 2 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं सिकंदर ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण करते हुए 2 कैच भी लपके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिकंदर रचा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप से पहले 6 सीरीज में धमाल मचाने को तैयार टीम इंडिया, नोट कर लें पूरा शेड्यूल
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन पर बाहर होने का खतरा
जिमबाब्वे से हारने के बाद दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टंडीज पर अब वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वेस्टइंडीज की टीम भले ही सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर ले, लेकिन वहां वेस्टइंडीज की भिड़ंत श्रीलंका जैसी मजबूत टीम से होगी। अगर जिमबाब्वे और श्रीलंका ने जीत की लय बरकरार रखी तो ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो जाएगी। क्योंकि सिर्फ दो ही टीमों को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।
यह भी पढ़ें