ICC Womens T20 World Cup 2024 का पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल के ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ नेट रन रेट कम होने के चलते तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पॉइंट्स टेबल में भारत दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ नेट रन रेट काफी कम होने के चलते चौथे स्थान पर है।श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना जरूरी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बुधवार को विश्व कप के करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। ग्रुप-ए में शामिल भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और एक जीता व एक हारा है। भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल की होड़ में कायम रहना है तो उसे ना सिर्फ श्रीलंका को हराना होगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने इस विश्व कप में दो मैच खेले हैं और दोनों हारे हैं।भारत के लिए करो या मरो का मैच
भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल की होड़ में कायम रहना है तो उसे हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। अब यहां से एक भी हार भारतीय टीम के आगे बढ़ने की संभावना पूरी तरह से खत्म कर देगी। इसके बाद भारत का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और उसमें भी भारत को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही भारत को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अन्य मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा। यह भी पढ़ें