यह भी पढ़ें— WTC Final: आईसीसी पर भड़के पीटरसन तो वीरेन्द्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कसा तंज
विराट कोहली चौथे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और चौथे नंबर विराट कोहली मौजूद हैं। फिलहाल साउथम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए तो दूसरी तरफ केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अब तक टेस्ट मैच में अश्विन को 2 और जडेजा को एक मिला है।
पैट कंमिस नंबर—1 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी रैंकिंग में 908 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं अश्विन 850 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट रैंंकिंग में नंबर 3 पर मौजूद हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टीम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Cricket Matches Today: 9 मुकाबले, WTC Final के चैंपियन का आ सकता है नतीजा
WTC Final के बाद आईसीसी जारी करेगा नई टेस्ट रैंकिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस समय न्यूजीलैंड नंबर और भारत नंबर 2 टेस्ट टीम हैं। चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। इसके बाद आईसीसी ताजा टेस्ट रैंंकिंग जारी करेगा।