क्रिकेट

ICC Latest Ranking: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1, वनडे-टी20 में भारत का दबदबा, बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय

ICC ODI Team Ranking: वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम दोनों फॉर्मेट में नंबर वन है तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

नई दिल्लीJul 20, 2024 / 05:38 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 50 ओवर फॉर्मेट की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं तो दूसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं और तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का कोई भी एक्टिव खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं हैं। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में डेविड वॉर्नर 7वें स्थान पर हैं लेकिन वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। टॉप 10 में सबसे ज्यादा भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

मेंस क्रिकेट की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 30 मैचों से 124 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर पहले स्थान पर है तो टीम इंडिया 120 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। वनडे में भारत पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान चौथे न्यूजीलैंड 5वें और इंग्लैंड छठे स्थान पर है।

सूर्या टी20 में दूसरे स्थान पर खिसके

टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन भारत पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं तो सूर्यकुमार यादव दूसरे और इंग्लैंड के फिल साल्ट तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे और मोहम्मद रिजवान पाचंवें स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल ने 4 स्थान की छलांग लगाई है और छठे स्थान पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बना गौतम गंभीर का साथी, नायर को मिली बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Latest Ranking: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1, वनडे-टी20 में भारत का दबदबा, बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.