बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी भारत आना होगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत, पाकिस्तानी प्लेयर्स को वीजा देगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में जब आईसीसी ने यह सवाल पूछा तो बीसीसीआई ने पाकिस्तानी टीम के लिए वीजा का इंतजाम करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके प्लेयर्स, अधिकारियो और पत्रकारों के लिए वीजा के इंतजाम का आश्वासन लिखित में मांगा था।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से करीब 9 से दोनों देशों के बीच क्रिकेट की कोई द्धिपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। हालांकि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में आमने—सामने आईं, जिनमें अन्य देशों की टीमें भी खेल रही थीं। बता दें कि वर्ष 2012 के टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी किकेट टीम को वीजा दिए गए थे। उसके बाद से पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आई।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण की मेजबानी भारत करेगा। यह टूर्नामेंट इस साल के अंत तक अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह दूसरी बार होगा जब भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबाजी करेगा। इससे पहले जब भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था तो वेस्टइंडीज की टीम यह खिताब जीती थी।