क्रिकेट

न बुमराह न पंडया यह भारतीय खिलाड़ी हुए ICC टी20 ऑफ द ईयर के लिए नामांकित, बाबर और हेड से होगी टक्कर

अर्शदीप ने 2022 में 18 मैचों में 36 विकेट लिए, जो भुवनेश्वर कुमार के 37 से सिर्फ़ एक पीछे है।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 04:45 pm

Siddharth Rai

ICC T20 Players of the year: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है। अर्शदीप इस साल बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। वे इस अवार्ड के लिए नामांकित होने वाले इकलौते भारतीय हैं। वे इसके लिए जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से मुकाबला करेंगे।
जसप्रीत बुमराह के चुनिंदा टी20 प्रदर्शनों ने अर्शदीप को इस प्रारूप में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका दिया है। अर्शदीप ने 2022 में 18 मैचों में 36 विकेट लिए, जो भुवनेश्वर कुमार के 37 से सिर्फ़ एक पीछे है, लेकिन काफी कम मैचों में।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करते हुए अर्शदीप ने सभी परिस्थितियों में मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए, जिसमें भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण योगदान भी शामिल है। उनका सबसे बेहतरीन पल फाइनल में आया, जहां उन्होंने एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक को आउट किया और 19वां ओवर फेंका, जिससे रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने दूसरा टी20 खिताब जीता।
रज़ा जिम्बाब्वे के लिए चमकते रहे, लगातार तीसरे साल शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई। 39 वर्षीय ऑलराउंडर ने पुरुष टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी में अपनी टीम को अजेय रन पर पहुंचाया, जिसमें उन्होंने 199 रन बनाए और 10 विकेट लिए।
उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन इस वर्ष जुलाई में टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने मुश्किल पिच पर 25 रन देकर 3 विकेट लिए और 13 रन से जीत सुनिश्चित की, तथा महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़कर उलटफेर की पटकथा लिखी।
बाबर 2023 में पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने छह अर्द्धशतक लगाए और 133.21 की स्ट्राइक रेट बनाए रखी। वह रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं। आयरलैंड के खिलाफ़ 42 गेंदों पर 75 रनों की उनकी बेहतरीन पारी ने पाकिस्तान को सीरीज़ जीतने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया के हेड ने 2024 में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। वह टी20 विश्व कप में 255 रन बनाकर तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इंग्लैंड के खिलाफ़ पावरप्ले में 23 गेंदों पर 59 रनों की उनकी धमाकेदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को साउथम्प्टन में शानदार जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप से बाहर होने के बावजूद, हेड के लगातार प्रदर्शन ने उन्हें एक बेहतरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / न बुमराह न पंडया यह भारतीय खिलाड़ी हुए ICC टी20 ऑफ द ईयर के लिए नामांकित, बाबर और हेड से होगी टक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.