क्रिकेट

ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम, इस भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लंबी छलांग

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते वह सीरीज में आकर्षण के केंद्र में बने हुए हैं।

भारतJan 29, 2025 / 04:19 pm

satyabrat tripathi

Team india

ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में हुए तीन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन का इनाम भारत के करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मिला है। दरअसल, वह ICC की ओर से जारी ताजा T20 बॉलिंग रैंकिंग में 25 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते वह सीरीज में आकर्षण के केंद्र में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी विविधताओं और सटीकता से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन ने भारत के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हालांकि उन्हें राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में शामिल होना व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में उनके उदय को रेखांकित करता है।
यह भी पढ़ें

SL vs AUS: गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर किया डेब्यू, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल, अब टिम पेन से मिली सराहना

वरुण चक्रवर्ती ने जहां अपनी गेंदबाजी से धूम मचाई हुई है, वहीं इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ICC T-20 बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष काबिज हो गए हैं। राजकोट में 1/15 के किफायती स्पेल सहित सीरीज में आदिल राशिद के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने में मदद की, हालाकि मेहमान टीम भारत से अभी भी 2-1 से पीछे है।
36 साल की उम्र में आदिल राशिद का फिर से उभरना उनकी लंबी उम्र और कौशल का प्रमाण है। 2023 के अंत में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के बाद आदिल राशिद ने कुछ समय के लिए फिसल गए थे। वेस्टइंडीज के अकील होसेन शीर्ष पर काबिज हो गए थे, लेकिन अब आदिल राशिद ने फिर से हासिल कर लिया है। वहीं अकील होसेन एक स्थान लुढ़ककर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया। राजकोट में जोफ्रा आर्चर के 2 विकेट ने मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन किया, जो आदिल राशिद के स्पिन मास्टरक्लास का पूरक है। इस बीच, भारत के अक्षर पटेल शीर्ष 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें

WTC Final 2025 के लिए इस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे टिकट

टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग

टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के उभरते सितारे तिलक वर्मा नंबर-1 स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के करीब पहुंच गए हैं। तिलक वर्मा ने मौजूदा सीरीज में 19, 72 और 18 रन बनाए हैं और वे हेड से सिर्फ 23 अंक पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक वर्मा के 832 अंक टी-20 रैंकिंग में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए गए चौथे सबसे अधिक अंक हैं, उनसे आगे सिर्फ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल हैं।
अगर तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के शेष दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वे टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ बाबर आजम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
तिलक वर्मा के अलावा, अभिषेक शर्मा भी भारत के लिए एक और शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 59 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (32वें स्थान पर) और बेन डकेट (68वें स्थान पर) भी महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंच गए हैं, जो इस महत्वपूर्ण सीरीज में दोनों टीमों के दमदार प्रदर्शन को दर्शाता है।

टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में बुमराह टॉप पर

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज के समापन के बाद आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में टेस्ट प्रारूप में भी बदलाव देखने को मिला, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। मुल्तान में 10 विकेट लेने के बाद पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने चार पायदान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया। नोमान टेस्ट गेंदबाजी में 800 अंकों के आंकड़े को पार करने वाले पाकिस्तान के केवल 12वें गेंदबाज बन गए।
यह भी पढ़ें

Ranji Trophy Live Streaming: विराट कोहली 13 साल बाद खेलेंगे रणजी मैच, जानें कब-कहां फ्री देखें लाइव मुकाबला

वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन भी बड़ी छलांग लगाने वाले खिलाड़ी रहे, जो अपने प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रदर्शन के बाद 16 पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए। वारिकन ने सीरीज में 19 विकेट लिए, जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके उभरते सितारे के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि हुई। वह टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 24वें स्थान पर पहुंच गए।
भारत के जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के अनुभवी जो रूट टेस्ट बल्लेबाजी में शीर्ष पर बने हुए हैं, उन्होंने अपनी बेजोड़ निरंतरता का परिचय दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम, इस भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लंबी छलांग

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.