क्रिकेट

ICC Ranking: सऊद शकील, नोमान अली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी बढ़त, ऋषभ पंत को हुआ नुकसान

इंग्लैंड के जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) की जोड़ी न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन (867) से आगे दुनिया के शीर्ष दो टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 04:42 pm

Siddharth Rai

ICC Ranking: पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने मुल्तान में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर 127 रन की जीत के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई। पहली पारी में 84 रन बनाने वाले शकील (753 रेटिंग अंक) बल्लेबाजी सूची में तीन रैंकिंग स्थान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (746, 9वें) और भारत के ऋषभ पंत (739, 10वें) से ऊपर है।
कप्तान शान मसूद दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने के बाद तीन पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली पारी में उपयोगी 71 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान दो पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) की जोड़ी न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन (867) से आगे दुनिया के शीर्ष दो टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। गेंदबाजी सूची में बाएं हाथ के स्पिनर नोमान 39 रन देकर पांच और 42 रन देकर एक विकेट लेने के बाद दो पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑफ स्पिनर साजिद खान 65 रन देकर चार और 50 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 908 अंकों के साथ निर्विवाद रूप से नंबर 1 गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (837) शीर्ष तीन में शामिल हैं। इस बीच, लेग स्पिनर अबरार अहमद ने भी मुल्तान में पांच विकेट लेने का फायदा उठाया है, क्योंकि पाकिस्तान के स्पिनरों ने वेस्टइंडीज के सभी 20 विकेट लिए। अबरार छह पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 46वें स्थान से छह पायदान नीचे है।
वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। बाएं हाथ के वारिकन बुधवार को जारी पुरुषों की रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट प्रारूप में शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें भारत के रवींद्र जडेजा (400 रेटिंग अंक) दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन (294) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263) से आगे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Ranking: सऊद शकील, नोमान अली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी बढ़त, ऋषभ पंत को हुआ नुकसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.