scriptICC World Cup 2023: भारत का पहला मुकाबला 8 को, पाकिस्तान से टक्कर 15 अक्टूबर को, जानें पूरा शेड्यूल एक क्लिक में | icc odi world cup 2023 schedule announced world cup fixtures full schedule date venue india vs pakistan match | Patrika News
क्रिकेट

ICC World Cup 2023: भारत का पहला मुकाबला 8 को, पाकिस्तान से टक्कर 15 अक्टूबर को, जानें पूरा शेड्यूल एक क्लिक में

ODI World Cup 2023 Schedule : बीसीसीआई की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के दिग्‍गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आज 12 बजे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लॉन्‍च किया है।

Jun 27, 2023 / 01:02 pm

lokesh verma

world-cup.jpg

भारत का पहला मुकाबला 8 को, पाकिस्तान से टक्कर 15 अक्टूबर को।

ODI World Cup 2023 Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के दिग्‍गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आज 12 बजे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लॉन्‍च किया है। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस भी मौजूद रहे। इसके साथ ही आज से 100 दिन का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार होगा, जब पूरा वनडे वर्ल्ड कप ही भारत की सरजमीं पर ही खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा।

पाकिस्‍तान ने डाला था अड़ंगा

बता दें कि वर्ल्ड कप शेड्यूल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अड़ंगा डाल रखा था। पीसीबी भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैच को किसी अन्‍य वेन्‍यू पर शिफ्ट करने की मांग कर रहा था। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अपने मैच के वेन्यू बेंगलुरु और चेन्नई को भी आपस में बदलने की बात कर रहा था। पीसीबी के राजी होने के बाद बीसीसीआई ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
icc-odi-world-cup-2023-schedule.jpg

भारत का पहला मैच 8 अक्‍टूबर को

अब ठीक 100 दिन बाद 5 अक्टूबर को क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा। उद्घघाटन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलने उतरेगी। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा।
https://twitter.com/hashtag/CWC2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

विश्व कप खेलने को उत्साहित विराट कोहली

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी होने के दौरान एक बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। किंग कोहली ने कहा है कि वह मुंबई में विश्व कप खेलने के लिए उत्साहित हैं। उनके लिए मुंबई में खेलना एक अच्छा अनुभव होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC World Cup 2023: भारत का पहला मुकाबला 8 को, पाकिस्तान से टक्कर 15 अक्टूबर को, जानें पूरा शेड्यूल एक क्लिक में

ट्रेंडिंग वीडियो