scriptशुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन रहा था। इसका ईनाम भी अब उन्हें मिल गया है। वनडे रैंकिंग में उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाई है। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी शिखर धवन को अच्छे रन बनाने के बावजूद नुकसान हुआ है।

Aug 24, 2022 / 05:31 pm

Joshi Pankaj

icc odi ranking Shubman Gill climbs 45 spots and  moves 38 ranking

आईसीसी वनडे रैंकिंग

जिम्बाब्वे दौरा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए शानदार रहा है। तीन मैचों में उन्होंने कुल 245 रन बनाए। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीड में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। तीसरे वनडे में गिल ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने शानदार 130 रन बनाए। गिल ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। खैर गिल के इस प्रदर्शन का उन्हें ईनाम भी मिला है। ICC की वनडे रैंकिंग में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। गिल ने 45 स्थान की छलांग लगाई और अब वो 38 वें नंबर पर पहुंच गए है। इस समय गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। आगे भी वनडे में वो लगातार रन बनाएंगे और उन्हें रैंकिंग में जरूर फायदा होगा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर वन की पोजिशन पर कायम

बल्लेबाजी रैंकिंग में इस समय नंबर वन की पोजिशन पर बाबर आजम कायम है। हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली नंबर वन की पोजिशन पर है। ऑलओवर रैंकिंग की बात करें तो वो 5वें नंबर पर मौजूद है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा 6वें नंबर पर इस समय मौजूद है।

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा यहां खेले होते तो फिर उनकी रैंकिंग में बढ़ोत्तरी होती। बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन हैं। वो भी इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1562388314837381121?ref_src=twsrc%5Etfw


शिखर धवन को हुआ नुकसान


वनडे में शिखर धवन भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने 154 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें नुकसान इस बार हुआ है। धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद भी वो नीचे की तरफ आ गए है।

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2022 की तैयारी को लेकर पाक खिलाड़ी आसिफ अली का चौंकाने वाला बयान सामने आया

Hindi News/ Sports / Cricket News / शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो