BCCI के टूर्नामेंटों में अलग से खेलेगी चंडीगढ़ की टीम, 37 साल बाद मिला क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा आईसीसी ने ट्वीट में बताए गलत आंकड़े लसिथ मलिंगा जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के जाने माने चेहरे के संन्यास पर गलत आंकड़े पेश करने बाद एक क्रिकेट समर्थक ने आईसीसी को उसकी गलती का अहसास कराते हुए रीट्वीट में सही आकड़े बताए। आईसीसी ने अपने शुभकामना संदेश में लसिथ मलिंगा के आखिरी मैच को नहीं जोड़ा था।
मोहम्मद आमिर के टेस्ट से संन्यास पर वसीम अकरम हैरान, कहा- नहीं लेना चाहिए था संन्यास एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर रोहित और सचिन ने मलिंगा को दी शुभकामनाएं लसिथ मलिंगा का एकदिवसीय में रिकार्ड
मैच | विकेट | बेस्ट | पांच विकेट |
226 | 338 | 6/38 | 8 |