World T20I Ranking: इंडिया का नंबर 1 बॉलर रैंकिंग में हार्दिक और हारिस रउफ से भी पीछे, टॉप 60 में भी नहीं जसप्रीत बुमराह
T20 World Cup 2024 में कहर बरपाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग जानकर आप हैरान हो जाएंगे, वह भले ही टीम के सबसे अनुभवी और सबसे मजबूत हथियार हों लेकिन टी20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 60 में भी शामिल नहीं हैं।
ICC Men’s T20 Batting and Bowling Ranking: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की दम पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) ने टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग (Men’s T20I All Rounder Ranking) में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पछाड़ा। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर हैं। स्टोयनिस के 231 रेटिंग प्वाइंट्स हैं तो दूसरे स्थान पर मौजूद हसरंगा के 222 अंक हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 218 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद नबी 3 स्थान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 7वें स्थान पर हैं तो अक्षर पटेल 19वें स्थान पर हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर हैं तो ट्रेविस हेड ने 5 स्थानों की छलांग लगाई है और 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फिल साल्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे, बाबर आजम तीसरे और मोहम्मद रिजवान चौथे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का घाटा हुआ है औ वह 7वें स्थान पर चले गए हैं। विराट कोहली 50वें और रोहित शर्मा 51वें स्थान पर हैं। रिंकू सिंह को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 37वें स्थान पर चले गए हैं। शेरफन रदरफोर्ड ने 43 स्थानों की छलांग लगाई है और 43वें स्थान पर आ गए हैं।
Jasprit Bumrah की रैंकिंग 60 के पार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 68वें स्थान पर हैं। भारत का नंबर वन बॉलर अक्षर पटेल हैं, जो आईसीसी मेंस बॉलिंग रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद 696 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं तो अकील होसैन दूसरे और वनिंदु हसरंगा तीसरे स्थान पर हैं। राशिद खान चौथे, एनरिक नोर्किया 5वें और फजलहक फारुकी छठे स्थान पर हैं। भारत के रवि विश्नोई 11वें और अर्शदीप सिंह 20वें स्थान पर हैं। कुलदीप यादव 31वें स्थान पर हैं तो हार्दिक पंड्या 50वें स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज 467 प्वाइंट्स के साथ 60वें पायदान पर हैं।
Hindi News / Sports / Cricket News / World T20I Ranking: इंडिया का नंबर 1 बॉलर रैंकिंग में हार्दिक और हारिस रउफ से भी पीछे, टॉप 60 में भी नहीं जसप्रीत बुमराह