वर्ल्ड कप 2023 का आगाज करने जा रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन जहां चोट के चलते पहले मैच से बाहर रहेंगे। वहीं, इंग्लैंड को स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, बेन स्टोक्स को हिप इंजरी हुई है। इस कारण वह भी आज का मुकाबला मिस कर सकते हैं।
अहमदाबाद के मौसम का हाल
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच को देखते हुए अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो आज 5 अक्टूबर को दिन भर धूप खिलने की उम्मीद है। आज अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। जबकि ह्यूमिडिटी 57-64 प्रतिशत के रहने का पूर्वानुमान है। मैच के दौरान करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 से एक दिन पहले विराट कोहली ने हाथ खड़े कर चौंकाया
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। हालांकि विकेट पर अच्छा उछाल रहने के कारण नई गेंद से सीम गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। जबकि स्पिनर गेंदबाजी को कड़ी मेहनत करनी होगी। डे-नाइट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें