बता दें कि राहुल द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पिछले साल जुलाई में तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले द्रविड़ को कैप देकर यह सम्मान दिया था। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्लेरे टेलर को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ तस्वीर ट्वीअ करते हुए लिखा था- जब दो महान खिलाड़ी मिले। इस बात पर द्रविड़ के प्रशंसक पहले ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस ट्वीट पर लिखा था कि राहुल द्रविड़ की तुलना किसी से नहीं हो सकती। बता दें कि द्रविड़ भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेल चुके हैं।