इस तरह लागू होगा यह नियम
स्टॉप क्लॉक नियम के तहत यदि कोई गेंदबाज अगला ओवर फेंकने में 60 सेकंड से अधिक समय लेता है तो एक पारी के दौरान तीन बार ऐसा करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन पेनल्टी लगाई जाएगी।
दिसंबर से ट्रॉयल हो जाएगा शुरू
आईसीसी ने एक बयान में कहा, पुरुष वनडे और टी-20 में नियम दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगा, जो अप्रैल 2024 तक ट्रॉयल के तौर पर लागू होगा। इस दौरान स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
पिच पर भी बदले नियम
आईसीसी ने पिच को प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। इसके तहत, आयोजन स्थल का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच के स्थान पर छह कर दिया गया है।
श्रीलंका पर भी अहम फैसले लिए गए
1. अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी छीनी : आईसीसी ने श्रीलंका से 2024 में होने वाले पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी छीन ली। अब यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा।