अब क्रिकेट में भी अभद्र खिलाड़ियों को अंपायर ‘लाल कार्ड’ दिखाकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा सकेंगे। यही नहीं, अंपायर को ‘बैट गेज’ दिया जाएगा जिससे वे बल्ले की मोटाई भी माप सकेंगे। क्रिकेट के खेल को और अनुशासित बनाने के लिए अंपायर को ये अधिकार दिए जा रहे हैं। बार-बार अनुशासनहीनता करने पर, अंपायर को धमकी या उसके साथ हाथापाई करने की स्थिति में, प्लेयर्स, ऑफिशियल्स या विजिटर्स के साथ हिंसा करने पर, खेल के दौरान मैदान पर किसी भी प्रकार का हिंसक बर्ताव करते पाए जाने पर अंपायर खिलाडी को पूरे मैच के लिए बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
टैस्ट क्रिकेट में पहले 80 ओवर के बाद दो रिव्यू मिलते थे लेकिन नए नियम के अनुसार टीम को कुल दो ही डीआरएस मिलेंगे। टी-20 क्रिकेट में आइसीसी ने डीआरएस का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। अब तक एकदिवसीय और टैस्ट में ही इसका इस्तेमाल हो रहा था। टी-20 में भी ये नियम लागू होने से मैच का रोमांच बढ़ेगा।
रन आउट को लेकर भी आइसीसी ने नियम बनाया है। नए नियम के मुताबिक अगर बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ जाएगा और उसका बल्ला हवा में भी रहेगा तो भी वह आउट नहीं होगा।