क्रिकेट

Champions Trophy 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या भारतीय टीम को जाना ही होगा पाकिस्तान दौरे पर?

पाकिस्तान के टीवी चैनल पर चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी पीसीबी की तैयारियों से संतुष्ट है और उसे लगता है कि अगले साल फरवरी में मेगा इवेंट शुरू होने से पहले आयोजन स्थल तैयार हो जाएंगे।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 06:39 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर संतुष्टि जताई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने दुबई की यात्रा की और मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए तीन स्टेडियमों (कराची, लाहौर और रावलपिंडी) के चल रहे नवीनीकरण के संबंध में आईसीसी को एक रिपोर्ट पेश की। 
पढ़ें: Women Cricket: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ किया वनडे टीम का ऐलान, जानें कब और कहां खेली जाएगी सीरीज

पाकिस्तान के टीवी चैनल पर चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी तैयारियों से संतुष्ट है और उसे लगता है कि अगले साल फरवरी में मेगा इवेंट शुरू होने से पहले आयोजन स्थल तैयार हो जाएंगे। इस दौरान पीसीबी प्रमुख ने ICC से पाकिस्तान का दौरा करने और टूर्नामेंट के लिए की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं को देखने का भी आग्रह किया।

अब सभी की नजर भारत पर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। हालाकि पाकिस्तान में इसको लेकर चल रही तैयारियों पर ICC की संतुष्टि के बाद सभी की निगाहें भारत पर टिक गई हैं। BCCI पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर फैसला भारत सरकार को करना है। भारत को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का दौरा किए हुए 16 वर्ष हो गए हैं।
यह भी पढ़े: एमएस धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं, CSK के सीईओ ने फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी

वहीं, साल 2016 में वनडे विश्व कप की संयुक्त मेजबानी के बाद से पाकिस्तान ने किसी भी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है। पीसीबी ने पहले ही कह दिया है कि वह विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारत की टीम पाकिस्तान की यात्रा करती है या नहीं, यह भारत सरकार और BCCI पर निर्भर करता है। 
हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख का बयान भी इसको लेकर आया था, अगर भारत पाकिस्तान का दौरान नहीं करता है तो कई अलग-अलग विकल्प होंगे, जिसमें हाईब्रिड मॉडल के इस्तेमाल की संभावना बढ़ गई है। हालाकि उन्होंने माना था कि भारत के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के हित में नहीं है। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रस्तावित कार्यक्रम

19 फरवरीः न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, कराची

20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, लाहौर 

21 फरवरी: अफगानिस्तान vs द. अफ्रीका, कराची 

22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर 
23 फरवरी: न्यूजीलैंड vs भारत, लाहौर 

24 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी 

25 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर 

26 फरवरीः ऑस्ट्रेलिया vs द. अफ्रीका, रावलपिंडी

27 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, लाहौर 
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी

1 मार्च : पाकिस्तान vs भारत, लाहौर 

2 मार्च : द. अफ्रीका vs इंग्लैंड, रावलपिंडी 

5 मार्च सेमीफाइनल: TBC vs TBC, कराची 

6 मार्च सेमीफाइनल: TBC vs TBC, रावलपिंडी 
9 मार्च फाइनल: TBC vs TBC, लाहौर 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या भारतीय टीम को जाना ही होगा पाकिस्तान दौरे पर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.