scriptक्रिकेट मैदान पर हंगामा, अब आईसीसी ने कुछ इस तरह निकाली तेज गेंदबाज की हेकड़ी | ICC fines Alzarri Joseph for misbehaving with umpire | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट मैदान पर हंगामा, अब आईसीसी ने कुछ इस तरह निकाली तेज गेंदबाज की हेकड़ी

alzarri joseph: अंपायर से उलझने और दुर्व्यवहार पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर ICC ने जुर्माना लगाया है, साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 02:13 pm

satyabrat tripathi

Alzarri Joseph fined for breaching ICC Code of Conduct: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान मैच अधिकारी से अपशब्द बोलने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी की ओर से उन्हें आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत किसी प्लेयर को मैदान पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती है। जोसेफ के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव

जोसेफ ने मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जेफ क्रो द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने उन पर आरोप लगाए थे। लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।

क्या है पूरा मामला?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच शुरू होने से पहले यह विवाद हुआ। दरअसल, अल्जारी जोसेफ को चौथे अंपायर ने स्पाइक्स वाले जूते पहन कर पिच पर जाने से रोका। यही बात अल्जारो जोसेफ को नागवार गुजरी। इसको लेकर उनकी फोर्थ अंपायर से तीखी बहस हुई। इसी बहस के दौरान कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने अंपायर को अपमानजनक और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने इस अपराध को बाद में स्वीकार भी किया है।
यह भी पढ़ें

Lanka T10 Super League: शुरू होने जा रहा फटाफट क्रिकेट, इस दिन से दिग्गज मचाएंगे धमाल

दो मैचों का लगा था प्रतिबंध

अल्जारी जोसेफ पर पिछले महीने ही वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से दो मैच का प्रतिबंध लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान शाई होप की ओर से फील्डिंग में बदलाव नहीं किए जाने के चलते मैच के दौरान ही वह मैदान से बाहर चले गए थे। इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट मैदान पर हंगामा, अब आईसीसी ने कुछ इस तरह निकाली तेज गेंदबाज की हेकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो