क्रिकेट

AUS vs SA: लखनऊ की मिस्ट्री पिच पर आज भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जानें मौसम का हाल

वर्ल्ड कप 2023 के तहत 10वां मुकाबला आज 12 अक्‍टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इकाना की पिच पिछले दिनों काफी विवादों में रही है। इसलिए इसे नए सिरे से तैयार किया गया है। इस मैच से पहले जानते हैं लखनऊ पिच और मौसम का हाल।

Oct 12, 2023 / 10:27 am

lokesh verma

लखनऊ की मिस्ट्री पिच पर आज भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जानें मौसम का हाल।

वर्ल्ड कप 2023 के तहत 10वां मुकाबला आज 12 अक्‍टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मुकाबला है, जो लखनऊ में खेला जाना है। इसी साल यहां जनवरी में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था, जिसके बाद खराब पिच को लेकर हुए विवाद के बाद क्‍यूरेटर की छुट्टी कर दी गई थी। इतना ही नहीं आईपीएल में भी यहां कि पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था। ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले जानते हैं लखनऊ पिच और मौसम का हाल।

लखनऊ के मौसम का हाल

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि बारिश की संभावना महज 1 फीसदी है। इस तरह से दर्शक पूरे मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे। वहीं, आज लखनऊ में न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

इकाना की पिच का हाल

इकाना की पिच पिछले दिनों काफी विवादों में रही है। आईपीएल 2023 के दौरान पिच को लेकर काफी बवाल हुआ। इसके बाद भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के मुकाबले को फिर से पिच तैयार की गई, लेकिन पिच इतनी खराब थी कि एक-एक रन बनाना भी मुश्किल हो गया था। उस मैच के बाद क्‍यूरेटर की छुट्टी कर दी गई। हालांकि अब एक बार फिर से पिच को नए सिरे से तैयार किया गया है। उम्‍मीद है कि इस बार हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बने



दक्षिण अफ्रीका स्‍क्‍वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

ऑस्ट्रेलिया स्‍क्‍वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

यह भी पढ़ें

नवीन उल हक का बड़ा खुलासा, बोले- विराट कोहली ने गले लगाकर कही थी ये बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs SA: लखनऊ की मिस्ट्री पिच पर आज भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जानें मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.